कलार समाज महिला समिति द्वारा सावन झूला महोत्सव का किया गया आयोजन
सुशील उचबगले की रिर्पोट
वारासिवनी
सावन का महिना प्रारंभ होते ही महिलाओ मे एक उत्साह नजर आता है। सावन की बौछारो मे बच्चे व बडे सभी भीगते हुये खुशिया मनाते है और प्रक्रति के सौदर्य का आंनद उठाते है। इसी कडी मे इस साल भी प्रगतिशील कलार समाज महिला समिति वारासिवनी द्वारा सावन झूला का आयोजन भक्ति और प्रेम के साथ गांधी बाल उद्वान मे बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का प्रांरभ प्रभु श्रीराम के भजनो द्वारा किया गया। और फिर सर्वप्रथम श्रीराम जी की स्तुति, हनुमान चालीसा और फिर श्रीराम जी सीता जी के प्रथम मिलन की झांकी का रमणीय प्रदर्शन समिति के महिला सदस्यों द्वारा मनमोहक स्वरूप मे किया गया। तत्पश्चात महिलाओं और बच्चों द्वारा कुर्सी दौड प्रतियोगिता सहित अन्य खेलों के साथ सावन के गीत गाये गये। और नृत्य करके रिमझिम फुहारों का स्वागत किया गया। साथ ही सावन झूला झूलकर महिलायों ने एक दूसरे को सदा सुहागन रहने, जीवन भर खुशियां मनाने और धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने की शुभकामनायें प्रदान की। विभिन्न प्रतियोगिताओ मे सफल प्रतियोगी को पुरस्कार भी पुरस्कार वितरण भी समारोह के साथ किया गया। सावन झूला महोत्सव को सफल बनाने मे प्रगतिशील कलार समाज वारासिवनी की संचालिका पूर्व न.पा. अध्यक्ष श्रीमती स्मिता प्रदीप जायसवाल, अध्यक्ष श्रीमती श्रीती पालेवार,सचिव मधु जायस्वाल, वैशाली डहरवाल, पवनरेखा मंडलेकर, अनामिका मेहरबान,डॉली भौरगडे, भाग्यश्री डहाके, मीना शिवहरे मोनिका सोनेकर, पियुष डहाके, संगीता सोनेकर, मनीषा पीपलेवार, पुष्पलता विजयवार,गीता चौरागडे, सूर्यकांता डोहरे, मीना डहवाल, रीना चापूकर, माया चापूकर, रेखा डहरवाल, रोशनी डोहरे, पुष्पा डहरवाल, हस्तरेखा कावडे, ज्योति चौरागडे, कल्पना कावडे, प्रभा डहरवाल,आरोन, आशी, नत्या, आर्या आदि का नाम प्रमुख रहा ।