द्वितीय चरण में जिले के 03 विकासखंडों के ग्रामों में 01 जुलाई को होगा मतदान
मतदान सामग्री लेकर मतदान दल पहुंचे मतदान केन्द्र
कलेक्टर एवं एसपी ने किरनापुर एवं लांजी पहुंचकर मतदान दलों को रवाना कराया
जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में 01 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज 30 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया गया और वहां से उन्हें संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने आज 30 जून को किरनापुर एवं लांजी पहुंचकर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य, उनकी भोजन व्यवस्था एवं रवाना होने के लिए वाहनों की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बसों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करवाया। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों के सदस्यों से कहा कि वे प्रशिक्षण में बताये अनुसार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करायें। दोपहर 03 बजे मतदान समाप्ति के समय तक जितने भी मतदान मतदान केन्द्र में आ जाते हैं, उन्हें कतार में खड़ा कर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर वाली पर्चियां प्रदान कर दी जायें। मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी करना है। मतगणना के दौरान आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मतदान या मतगणना में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह का व्यवधान करने की कोशिश की जाये तो तत्काल अपने सेक्टर आफिसर से सम्पर्क करें।
मतदान दलों के मतदान केन्द्र पहुंचने पर वहां के स्थानीय शासकीय सेवकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 में मतदान का समय प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक रखा गया है। मतदान वाले ग्रामों से 05 किलोमीटर के दायरे में आने वाली समस्त मदिरा दुकानों को बंद करा दिया गया है। मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है, जिसका मतदान दल के सदस्यों को निर्धारित दर के अनुसार भुगतान करना होगा।
01 जुलाई 2022 को मतदाता बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सकें इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा द्वारा विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सार्वजनिक अवकाश में दुकानों, फैक्ट्रियों एवं कार्यालयों में अवकाश रहेगा।