HomeMost Popularकलेक्टर एसपी ने जिला अस्पताल का किया रात्रिकालीन निरीक्षण

कलेक्टर एसपी ने जिला अस्पताल का किया रात्रिकालीन निरीक्षण

कलेक्टर एसपी ने जिला अस्पताल का किया रात्रिकालीन निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरे और प्रकाश व्यवस्थाओं के अलावा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी

बालाघाट 30 अगस्त 24/ कलेक्टर श्री मृणाल मीना और एसपी श्री नागेंद्र सिंह शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल का रात्रिकालीन निरीक्षण करने पहुँचे। आकस्मिक रूप से दोनों अधिकारियों ने आकस्मिक चिकित्सा केंद्र से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। जिला अस्पताल के आरएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परिसरों में अलग अलग रूप से एलईडी के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों का आउटपुट लेकर निगरानी की जा रही है। आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भवन में 14 कैमरों और 12 अन्य कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री मीना ने सिविल सर्जन और आरएमओ को एक स्थान पर सभी परिसरों के सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाकर बड़े स्क्रीन के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी कैमरों की रिकार्डिंग का डेटा संधारण की समुचित व्यवस्था करेंगे। साथ ही जिला अस्पताल के सभी भवनों के चप्पे-चप्पे का क्षेत्र देखा जा सके ऐसे स्थानों पर कैमरे लगाएंगे। दोनों ही अधिकारियों ने सर्जिकल, आर्थोपेडिक, पौषण पुनर्वास केंद्र, शौचालय तथा महिला वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन सम्बंधी जानकारिया हासिल की। निरीक्षण के समय जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular