विजय निरंकारी सागर
सागर 6 जुलाई 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकायों के प्रथम चरण के मतदान के दिन सागर में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल भी उनके साथ थे।
अधिकारियों ने पदमाकर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर, एकीकृत माध्यमिक शाला शुक्रवारी स्थित मतदान केन्द्रों, तिली चौराहा स्थित माध्यमिक शाला, मोहननगर माध्यमिक शाला स्थित बनाए गए मतदान केन्द्रों और पंडित रविशंकर शुक्ला कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दलों से मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस सुरक्षा कर्मियों से कहा कि मतदान केन्द्रों के आसपास मतदाताओं के अलावा अन्य लोगों की मौजूदगी न रहे।