*कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किया सालेटेका, रजेगांव*
*किरनापुर एवं भानेगांव के विद्युत वितरण केन्द्रों का निरीक्षण*
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 22 अप्रैल को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सालेटेका, रजेगांव, किरनापुर एवं भानेगांव विद्युत वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया और कृषि फीडर एवं घरेलू फीडर पर की जा रही बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अधीक्षण यंत्री श्री एम ए कुरैशी, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, लांजी एसडीएम श्रीमती ज्योति ठाकुर
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने विद्युत उपकेन्द्र एवं वितरण केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वहां पर बिजली कट करने के शेड्यूल, लाईन ट्रिपिंग, लोड शेडिंग, फाल्ट आदि के संधारित रिकार्ड को देखा और आम जन से बिजली गुल होने या लाईन फाल्ट होने की शिकायत प्राप्त होने पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी जानकारी ली। सालेटेका, रजेगांव, किरनापुर एवं भानेगांव केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाईनमेन द्वारा हर दिन अपनी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं किये जा रहे है। सालेटेका केन्द्र का लाईनमेन गुलाब पंचेश्वरी सहायक यंत्री श्री चंद्राकर से 16 से 18 अप्रैल 2022 तक अवकाश स्वीकृत कराने के बाद अवकाश पर गया था, लेकिन 19 से 22 अप्रैल तक उसके कार्य पर उपस्थित की सूचना नहीं थी और उसके द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर भी नहीं किये गये थे।
कलेक्टर का भी फोन नहीं उठाया, दो लाईनमेन को कारण बताओ नोटिस
विद्युत उपकेन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने कुछ लाईनमेन के मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर बात की और वे इस समय कहां पर ड्यूटी कर रहे हैं, इसकी जानकारी ली गई। लाईनमेन दयाराम चौधरी एवं धनीराम मान्द्रे ने बार-बार फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं उठाया। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और कहा कि इन लाईनमेन द्वारा आम जनता के फोन भी नहीं उठाये जाते होंगें। अत: इन दोनों लाईनमेन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने विद्युत उपकेन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री कुरैशी को निर्देशित किया कि वे सभी लाईनमेन के कार्यक्षेत्र एवं मोबाईल नंबर को सार्वजनिक करें। जिससे आम जन बिजली की समस्या होने पर अपने क्षेत्र के लाईनमेन से सीधे संपर्क कर सकें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि लाईनमेन अपने मुख्यालय वितरण केन्द्र में उपस्थिति पंजी में हर दिन हस्ताक्षर करें। उन्होंने सभी वितरण केन्द्रों के अमले को निर्देशित किया कि वे कृषि फीडर एवं घरेलू उपयोग के फीडर पर निर्धारित घंटों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें और अनावश्यक बिजली कटौती न होने दें। आम जन से काल सेंटर के नंबर 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किरनापुर एवं लांजी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे विद्युत वितरण केन्द्रों के स्टाफ एवं उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें। क्षेत्र में बिजली की कटौती अनावश्यक न हो इसके लिए नियमित रूप से लाईनमेन के कार्यों की भी समीक्षा करते रहें।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*