HomeMost Popularकलेक्टर दीपक आर्य की मेहनत रंग लाई :सागर जिले में मतदान प्रतिशत...

कलेक्टर दीपक आर्य की मेहनत रंग लाई :सागर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में रहे सफल

कलेक्टर दीपक आर्य की मेहनत रंग लाई : सागर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास सफल

विजय निरंकारी/विपिन दुबे! सागर
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नगर और गांव की सरकार बनने के लिए हुए मतदान में अपनी बेहतरीन प्रणाली से एक तरफ जहां वोट प्रतिशत बढ़ाया है वही शांतिपूर्वक मतदान कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है!राज्य निर्वाचन आयोग की उम्मीदों पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य सोलह आने खरे उतरे हैं! प्रचार-प्रसार के माध्यम से जहां वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाया है वही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए छाया पानी सहित हर साधन के इंतजाम किए गए ! सागर जिले में नगरीय निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जिला प्रशासन के प्रयास सफल साबित हुए। पहले चरण के 61.90 प्रतिशत मतदान के बाद जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्वाचन और राजस्व अमले को सक्रिय किया तथा स्वयं भी उन्होंने दूसरे चरण के सात नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों के लगातार दौरे किए। समय-समय पर हुई बैठकों तथा निर्देशों का असर हुआ, यानि दूसरे चरण के 7 नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में 10.86 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय तभी सफल होते दिखने लगे थे, जब पहले चरण के नगरीय निकाय के 61.90 मतदान प्रतिषत के मुकाबले दूसरे चरण का दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत उसे क्रास करते हुए 65.06 प्रतिशत तक पहुँच गया था। दूसरे चरण के देवरी एवं बीना नगर पालिका और बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन तथा बांदरी नगर परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान के लिए मतदाता पहुँचने लगे थे। सभी क्षेत्रों में जिला प्रषासन की ओर से मतदाता पर्ची पहुँचाने के परिणाम भी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़ से स्पष्ट दिख रहे थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए चलाए गए सेंस अभियान का निर्वाचन क्षेत्रों में असर देखने को मिला। सभी सात नगरीय निकाय क्षेत्रों के अनेक मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं की लम्बी कतारों वाले दृष्य भी देखने को मिले।

बुजुर्ग मतदाता

बण्डा जनपद शिक्षा केन्द्र में बने मतदान केन्द्र क्रमांक-12 में 95 वर्षीय नन्हेभाई राठौर ने भी परिजन के सहयोग से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ के वार्ड 15 में 88 वर्षीया प्रेमबाई सेन ने व्हील चेयर से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ की ही 98 वर्षीय मासूम बी ने परिजनों साथ मतदान केन्द्र पहुँचकर वोट डाला। बीना नगरीय निकाय के मतदान केन्द्र में 90 वर्षीय लक्ष्मीबाई भी पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पहुँची और मताधिकार का उपयोग किया। मालथौन के 80 वर्षीय रूपराज ठाकुर ने भी वोटिंग कर लोकतंत्र के प्रति अपना विष्वास व्यक्त किया।

वोटर सेल्फी पाइंट

बांदरी नगर परिषद के मतदान केन्द्रों में मतदान के बाद स्वयं के फोटोग्राफ लेने के लिए बना वोटर सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा। अनेक मतदाताओं ने वोट डालने के बाद यहां सेल्फी ली। इसके अलावा अन्य निकाय के मतदान केन्द्रों तथा आदर्ष मतदान केन्द्रों पर बने वोटर सेल्फी पाइंट भी मतदाताओं के लिए रूचि का विषय रहे।

पहली बार के वोटर

मालथौन के पहली बार वोटर बने युवा प्रिंस लोधी ने उत्साहपूर्वक वोटिंग की तथा अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की। शाहगढ़ के स्वामी विवेकानंद वार्ड-07 की कु. पूर्ति जैन ने भी पहली बार मतदान कर अन्य मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। कु. पूर्ति भोपाल में एनआईटी कॉलेज में अध्ययनरत है और मतदान के लिए शाहगढ़ पहुँची थी।

कोविड वैक्सीनेशन

मतदान केन्द्रों में कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन लगवाने की सुविधा का लाभ भी मतदाताओं ने उठाया। ऐसे मतदाता जिन्होंने सेंकंड डोज या बूस्टर डोज नहीं लगवाया था, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन के लिए मतदान केन्द्र के परिसर में व्यवस्था की गई थी, जहां स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहा। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने भी बण्डा, बांदरी आदि क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में बने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया।

आदर्श मतदान केन्द्र
बांदरी के शासकीय हाई स्कूल सहित बीना, शाहगढ़, मालथौन, देवरी, राहतगढ़ और बण्डा में अनेक स्थान पर आदर्ष मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। कारपेट के अलावा, शामियाना, सेल्फी पाइंट और गुब्बारों से उन्हें सुसज्जित किया गया था।

निर्वाचन प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक निसार अहमद ने आज देवरी नगर पालिका सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular