HomeMost Popularकलेक्टर ने की नक्शा व इकेवायसी कार्यो की समीक्षा

कलेक्टर ने की नक्शा व इकेवायसी कार्यो की समीक्षा

राजस्व अभियान में आने लगी प्रगति

कलेक्टर ने की नक्शा व इकेवायसी कार्यो की समीक्षा

बालाघाट :- श्री मृणाल मीना ने सोमवार को भी गूगल मीट के माध्यम से राजस्व महाभियान-2.0 की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए आगे के कार्य के सम्बंध में निर्देशित किया है। राजस्व महाभियान-2.0 में अब प्रगति की बढ़ने लगी है। रविवार को जिले में 8273 इकेवायसी और 4573 नक्शा तरमीम में कार्य हुआ है। कलेक्टर श्री मीना ने जिन तहसीलो में प्रगति कम पायी। उन्हें आगे छुटा हुआ लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए है। कहा कि हमारे पास जो भी संसाधन है, उनका समुचित रूप से उपयोग कर प्रगति बढ़ाये। एसडीएम या एडीएम फील्ड में जा रहे है तो संसाधनों की जानकारी देंगे। साथ ही लगातार फीडबैक लेते रहें। साथ ही नए पटवारियों से इकेवायसी में कार्य ले। इसके अलावा नगरीय निकायों को भी इस कार्य में सहयोग लेते हुए उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य कराए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल, एसएलआर श्रीमती स्मिता देशमुख, तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार व वंदना मेश्राम कलेक्टर सभागृह में तथा अन्य अनुविभागीय अमला अनुभागों से जुड़ा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular