HomeMost Popularकलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा

       कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 19 जुलाई को बीआरसी एवं बीईओ की बैठक लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम, सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सर्वप्रथम जिले में विकासखंडवार भवन विहीन, जर्जर शाला भवनों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर जहां पर बहुत जरूरी हो वहां पर शाला भवन निर्माण एवं भवन मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें। शाला भवन निर्माण एवं सुधार कार्य के लिए जिला खनिज विकास निधि से राशि दी जायेगी। जिला खनिज विकास निधि में 01 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है, जिससे शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य किये जायेंगें।

       बैठक में प्राथमिक शालाओं में बच्चों के प्रवेश एवं उनके नामांकन की समीक्षा की गई। विकासखंड बिरसा, वारासिवनी एवं बैहर में कम बच्चों का नामांकन होने पर वहां के बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अशासकीय शालाओं में लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का प्रवेश एवं नामांकन समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। शालाओं में दर्ज बच्चों के नामांकन के साथ ही उनकी छात्रवृत्ति के लिए मेपिंग का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये गये।

कक्षा 09 से 12 वी की पाठ्य पुस्तकों के वितरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकासखंड लालबर्रा, परसवाड़ा एवं वारासिवनी में बच्चों को पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है और कटंगी विकासखंड में बहुत कम बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया है। इस पर इन विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। लालबर्रा विकासखंड के सहायक ग्रेड श्री परते द्वारा पुस्तक वितरण कार्य में रूचि नहीं लेने पर उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के भीतर सभी शालाओं में पुस्तकों का वितरण हो जाना चाहिए।

शालाओं से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक लांजी विकासखंड में बिसोनी के ओमप्रकाश टेकाम, कटंगी विकासखंड में सिंगोड़ी की मंजूलता मेरावी, बालाघाट विकासखंड में चरेगांव की सुनीता रहांगडाले, लामता की मालती मरावी, चांगोटोला के हरिशंकर नाग, लालबर्रा विकासखंड में कंजई के संतोष राउतकर एवं खैरलांजी विकासखंड में चोरपिंडकेपार के अमृतलाल नगपुरे की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लंबे समय से अनुपस्थित किसी भी शिक्षक को वेतन का भुगतान ना किया जाये।

बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सभी भुगतान समय पर हो जाने चाहिए। अनावश्यक रूप से कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। यदि कहीं पर भी ऐसा पाया जायेगा तो जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular