सागर 07 नवंबर 2022
कलेक्टर दीपक आर्य ने अपने समक्ष वितरित कराया खाद यूरिया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य सागर जिले के बंडा एवं शाहगढ़ ब्लाक के वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श प्रकाश नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर आर्य ने निरीक्षण के दौरान किसानों से बात की। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि, जिले में खाद यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसान भाई चिंतित न हो, संयम और धैर्य के साथ खाद उर्वक लें। कलेक्टर श्री आर्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद केंद्रों पर किसान भाइयों के लिए उचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि कोई किसान परेशान न हो।
कलेक्टर ने बंडा, शाहगढ़ के विभिन्न खाद वितरण केंद्र का लिया जायजा
RELATED ARTICLES