शराब के नशे में की थी टिप्पणियां, वायरल वीडियो से सामने आई थी हकीकत
दमोह।
शराब के नशे में कलेक्टर पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है इस संबंध में कलेक्टर द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किए गए।
दरअसल संकुल केंद्र उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतर्गत आने वाले शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अमखेरा के शिक्षक माधव साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कलेक्टर के संबंध में अशोभनीय बातें कर रहे थे। इसके अलावा उन पर सहकर्मियों सहित ग्रामीणों व सेल्समैन के साथ भी अशोभनीय व्यवहार व कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप सामने आए थे।
नोटिस का जवाब ना देने पर हुई कार्यवाही
इन कलेक्टर पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित बातों के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन समय अवधि बीत जाने के बाद भी शिक्षक द्वारा अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद विभाग द्वारा उन पर निलंबन की कार्यवाही की गई और इस अवधि के लिए उन्हें विकासखंड अधिकारी पथरिया कार्यालय भेजा गया है।
पूर्व में भी लगे हैं गंभीर आरोप
कलेक्टर पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित तरह के पहले आरोप नहीं है संकुल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पूर्व में शासकीय माध्यमिक शाला झिन्ना में पदस्थ रहने के दौरान भी उनके द्वारा एक महिला सहकर्मी के साथ अभद्रता की गई थी और मामला आगे ना बढ़े इसके चलते उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था जहां पर भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई है।