HomeMost Popularकलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम मैं 148 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लगवाया बूस्टर*

कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम मैं 148 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लगवाया बूस्टर*

*कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम मैं 148 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लगवाया बूस्टर*

(कलेक्टर के आह्वान पर कलेक्ट्रट में लगाए गए टीकाकरण शिविर मैं सभी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी ने लगवाया डोज)

*जबलपुर* कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज शनिवार 30 अप्रैल कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर और शासकीय अधि/कर्मचारियों का टीकाकरण जबलपुर कलेक्टरेट कंट्रोल रूम नंबर 9 में किया गया जिसमें कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड एवं प्रकाशन डोज (बूस्टर) लगाया गया।

एडीएम सुश्री विमलेश सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यौरे ने कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।

गौरतलब हो कि डिप्टी कलेक्टर सुश्री सृष्टि प्रजापति ने सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील की थी की टीकाकरण शिविर का लाभ प्राप्त करें जिससे प्रभावित हो कर लोगों में सुबह से ही उत्साह था और सभी ने अपना परिचय पत्र आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करवाया तथा आवश्यक डोज़ लगवाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कंट्रोल रूम मैं पदस्थ कर्मचारी उमाशंकर अवस्थी, सुशील तिवारी, दीपक कुमार, अनिल मरावी ,लारेंस चौरी एवं विक्टोरिया हॉस्पिटल से ऑपरेटर आकाश एवं नर्स छाया इमानुअल का कार्य उल्लेखनीय रहा।

 

जेबीटी आवाज टीवी के लिए दीपक पंजवानी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular