HomeMost Popularकलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोडों का विवाह

कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोडों का विवाह

  • कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोडों का विवाह

विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 28 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में दो जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और विवाहित जोडों के गवाहो के समक्ष उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।

वारासिवनी तहसील के ग्राम कोस्‍ते निवासी 24 वर्षीय जितेन्‍द्र पटले एवं गोंदिया (महा.) तहसील सालेकसा ग्राम नान्‍व्‍हा पोस्‍ट धनोली निवासी 20 वर्षीय तुलसी राणे और बालाघाट देवटोला वार्ड नं-04 देवनगर निवासी 51 वर्षीय राजेन्‍द्र कुमार वाघाडे (विधुर) एवं बालाघाट बूढी वार्ड नं-12 निवासी 38 वर्षीय वर्षा सहारे (तलाकशुदा) ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।

28 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बगैर तामझाम के सादगी से हुई इस सरकारी शादी में अपर कलेक्टर बालाघाट एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और गवाहों के समक्ष वर और वधु ने वनमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया ‍और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोडों को लंबे एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular