कस्बे में दो झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान जलकर हुआ राख, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड (दमकल) की गाड़ियां
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में दो झोपड़ी में आग लग जाने के कारण खलबली मच गई लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया जब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी ओमकार और धनपाल दोनों सगे भाई हैं घर के आगे खाली पड़ी जगह में दोनों ने झोपड़ी डाल रखी थी दोनों भाई झोपड़ी के बाहर सो रहे थे रात लगभग 11 बजे के करीब अचानक ओमकार की झोपड़ी में आग लग गई आग की उठी लपटों की चपेट में आकर धनपाल की भी झोपड़ी में आग लग गई दोनों झोपड़ियां ने आग का विकराल रूप ले लिया आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और अपने अपने संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की नगर पंचायत लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा का निवास स्थान पड़ोस में होने के कारण वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की जानकारी दी सूचना देने के बाद भी (फायर ब्रिगेड) दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची स्थानीय पुलिस और सभासद महेंद्र पाल शर्मा एवं मोहल्ले वासियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका जब तक झोपड़ी के अंदर रखा खाने पीने का सामान पहनने ओढ़ने के कपड़े खटिया विस्तार आदि सामान जलकर राख हो गया,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट