HomeMost Popularकान्हा टाईगर रिजर्व में करंट लगाकर वन्य प्राणी का शिकार करने का...

कान्हा टाईगर रिजर्व में करंट लगाकर वन्य प्राणी का शिकार करने का मामला

कान्हा टाईगर रिजर्व में करंट लगाकर वन्य प्राणी का शिकार करने का मामला
पंड्रापानी का धनसिंह पन्द्रे पकड़ में आया, भेजा गया जेल

दिनांक 19 मई 2022 को वनपरिक्षेत्र समनापुर बफरजोन वनमण्डल कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के अंतर्गत पण्ड्रापानी वृत्त के पण्ड्रापानी बीट कक्ष क्रमांक 206 में मुखबिर के बताये अनुसार वन अमले ने रात में घेराबंदी कर बत्ता तालाब के पास विद्युत लाईन 11 के.व्ही. के नीचे जीआई तार (फंदा) द्वारा बांस खूंटिया गाड़कर करंट जाल बिछाने एवं वन्यप्राणी का करंट लगाकर अवैध शिकार करने का प्रयास करने वाले लोगों को वन अमले ने रात्रिकाल में ही अपनी सूझबूझ से अपराधियों को शिकार करने में नाकामयाब किया एवं घेराबंदी कर पकड़ने प्रयास किया है। इस पकड़ा धकड़ी में एक अपराधी ने सब्बल (लोहे की राड) उठाकर वनश्रमिक को मारने का प्रयास किया जिसके बचाव में बाकी वन अमले के लोग भी दौड़कर पास आये और उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। अन्य चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये है। पकड़े गये व्यक्ति का नाम धनसिंह पिता पुनऊ सिंह पन्द्रे उम्र लगभग 50 वर्ष साकिन पण्ड्रापानी पोस्ट बाकल तहसील बिरसा जिला बालाघाट का स्थाई निवासी है। उसके विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 46418/07 दिनांक 19 मई 2022 पंजीबद्ध किया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय बैहर के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular