HomeMost Popular*काम करके घर लौट रहे मोटरसाइकल चालक और उसके पीछे बैठे व्यक्ति...

*काम करके घर लौट रहे मोटरसाइकल चालक और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल*

*बरेली यूपी*

स्लग:

*काम करके घर लौट रहे मोटरसाइकल चालक और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल*

*मोटरसाइकल में टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार*

एंकर:

फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला शब्बीर कालोनी के मनोज पुत्र स्व० मुनिवीर दिनांक 15 –7–2022 की शाम अपनी बाइक से हेमपाल पुत्र स्व० नंदराम ग्राम सरदार नगर खजुरिया बाइक पर बैठा कर छोड़ने जा रहे थे।

कि अचानक सिमरा होटल के पास तेज़ रफ़्तार व लापरवाही की वजह से कार चालक ने मनोज की बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक और बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति के गंभीर चोटें आईं हैं।

वहीं ये हादसा देख ग्राम सिमरा के समीप होटल वालों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया और दोनों व्यक्तियों को बरेली अस्पताल के लिए भेजा।

ग्राम सिमरा हाईवे पर सफ़ेद रंग की कार ने मनोज की मोटरसाइकल में ज़ोरदार टक्कर मार दी और कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

कार का नंबर है यूपी 16 X 2392 पीड़ित अस्पताल से छुट्टी करवा कर आया है। और आज दिनांक 17–7–2022 को थाना फतेहगंज पूर्वी को कार चालक के खिलाफ़ तहरीर दी है।

*रिपोर्टर,वाजिद हुसैन जेबीटी आवाज़ टीवी* मो.9627188875
*दिनांक: 17–7–2022*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular