कायदी में आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजीत उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिलाउपाध्यक्ष गौरव पारधी
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कायदी में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में आंगनबाड़ी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी, भूतपूर्व सैनिक जितेंद्र सलाखें, पूर्व जनपद सदस्य एन एल उपराडे मंडी सदस्य शोबेलाल लिल्हारे पूर्व जनपद सदस्य पुष्पा सुलाके की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर सीलिंग फैन प्लास्टिक कुर्सी, मेट ,स्टील डिब्बे ,टेबल, ट्रे सहित अन्य सामग्री भेंट कर और भी जरूरत के सामान देने की बात कही गई ईस अवसर जितेंद्र सुलाखे भूतपूर्व सैनिक एवं वारासिवनी ग्रामीण मंडल किसान मोर्चा महामंत्री पुष्पा सुलाखें, पूर्व जनपद सदस्य एन एल उपराडे ,मंडी सदस्य सोभेलाल लिल्हारे ,रामलाल लिल्हारे , ओंकार बसेने ,संजय माहुले, बिंदेश्वरी सुलाखे, रजनी आंम्बिकर ,अंकुश जामने, दिनेश भारद्वाज, अनीता नगपुरे, सरिता पारखी, यासीन कुरेशी, लोकेंद्र लील्हारे ,राजा नाथ, महेंद्र नागपुरे , डोलन लिल्हारे, छोटा बाजनघाटे,अभिलाष दमाहे, अभिषेक दमाहे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पारधी जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आंगनवाड़ी के माध्यम से नौनिहालों को समय-समय पर चिकित्सा सुविधा पोषण आहार सहित अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है और आशा करता हूं कि ऐसे ही आंगनवाड़ी का सफल संचालन किया जाएगा
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट