HomeMost Popularकायाकल्प के अंतर्गत एरिया ब्लॉक के गढ़वा ग्राम सभा का समग्र विकास...

कायाकल्प के अंतर्गत एरिया ब्लॉक के गढ़वा ग्राम सभा का समग्र विकास प्रदीप सिंह प्रधान के द्वारा कराया जा रहा जो अपने आप में एक भव्य सुंदर अमृत सरोवर का हो रहा निर्माण

सीतापुर

कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम सभा गढ़वा का हो रहा सामग्र विकास

 

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर की ब्लॉक एलिया ग्राम सभा गढ़वा का हो रहा सामग्र विकास जहां
जागरूक प्रधान प्रदीप सिंह के द्वारा अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो या पंचायत भवन हो विकास के नाम पर प्रधान हर एंगल से भव्य सुंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए काम करवा रहे वह शासन की मंशा के अनुसार एक सुंदर रूप देने को उनके अथक प्रयास दिन रात जारी रहते हैं जैसा कि गढ़वा ग्राम सभा में पंचायत भवन को देखा जाए या वहां के अमृत सरोवर को देखा जाए इतना विशाल अमृत सरोवर भव्य सुंदर निर्माण हो रहा अभी डेंटिंग पेंटिंग ना होने से ही सुंदरता को बिखेर रहा जब डेंट पेंट होगी तो चार चांद लग जाएंगे इसके साथ प्रधान को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा कम बजट होने से काम की लागत अधिक आ रही शासन से आशा करते हैं कि बजट बढ़ाया जाए ताकि सुंदर भव्य अमृत सरोवर को हम रूप दे सके वृक्षारोपण कुछ झूले बच्चों के लिए कुछ बैठने की जगह भी प्रधान जी के सपनों में है जिसका निर्माण वह करवाना चाहते हैं बहुत सारा काम बाकी है मटेरियल सरकार के मानक को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है भारत स्वच्छता मिशन आदरणीय प्रधान जी के सपनों का भारत का सपना साकार करने को ध्यान में रखते हुए अपनी ग्राम सभा को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हमारा अथक प्रयास जारी रहेगा

 

जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular