किरनापुर नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम निलंबित
जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री धनंजय सिंह ने कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अनुशंसा पर अपने कृत्यों से शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण किरनापुर के नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय लामता नियत किया गया है। नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम द्वारा रेत के अवैध खनन के मामले में ओमप्रकाश लिल्हारे का ट्रेक्टर जब्त कर उसे थाने में खड़ा कराया गया था और ट्रेक्टर छुड़ाने के लिए रुपये की मांग करने का आडियो सामने आया है । इस आडियो की जांच के लिए अपर कलेक्टर बालाघाट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।