दमोह। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में चयनित किशोर साथियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत हर्रई व समनापुर, दमोह ब्लाक अंतर्गत बांदकपुर, बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत खंडेरी मैं प्रशिक्षण आयोजित किया गया इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा साथियों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी छह घटकों सहित अन्य जानकारियां प्रशिक्षण के रूप में दी गई। 6 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ग्राम भारती महिला मंडल की श्रीमती भारतीय अग्रवाल सहित डीसीएम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी ऋषि राज व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नितेश कुशमाहा द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता जाते हुए साथियाओं से फीडबैक लिया।
उल्लेखनीय कार्य पर मिला प्रोत्साहन
प्रशिक्षण के दौरान अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे साथियाओं को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है इस दौरान शाला त्यागी एक बालिका द्वारा पुनः पढ़ाई के जज्बे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य ऐसे बच्चों की भी सूची तैयार कर उन्हें पुनः पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्य पर उस बालिका को भी संस्था द्वारा उपहार प्रदान करते हुए यह आश्वासन दिया गया कि उसे भविष्य में ऐसे कार्यों के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जो भी मदद संभव होगी वह प्रदान की जाएगी।
किशोर साथियाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES