HomeMost Popularकिसानों का सम्मान बढ़ाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने हर संभव किए जा...

किसानों का सम्मान बढ़ाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने हर संभव किए जा रहे हैं प्रयास’ -विधायक श्री लारिया

विजय निरंकारी सागर 18 मई 2022
किसानों का सम्मान बढ़ाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर संभव प्रयास कर रही है। उक्त विचार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 82 लाख किसान परिवारों को 17 सौ करोड़ रुपए से अधिक वितरण एवं स्वामित्व योजना के अंतर्गत 27 जिलों में आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख पत्र कार्यक्रम में रविंद्र भवन में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने व्यक्त किए ।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री विवेक नायक, श्री के के ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बीएल मालवीय, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे ,श्री दुर्गेश तिवारी सहित किसान भाई, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।

नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि किसानों के सम्मान एवं समृद्ध बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे किसान के साथ सरकार खड़ी है और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए आज वरदान साबित हो रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को फसल का बीमा भी प्राप्त हो रहा है। जिले में नरयावली सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है। सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण होने से जिले का सिंचाई का रकबा बढ़ेगा।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से हमारे सभी ग्राम वासियों का अपने घरों का मालिक बनने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से आज हमारे ग्रामवासी भी बैंक से लोन ले सकेंगे।

मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कई योजनाएं प्रारंभ की है जिसके माध्यम से हमारे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप गांव की एक-एक इंच जमीन का मूल्यांकन कर उन्हें उस जमीन का स्वामित्व का अधिकार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि के स्वामित्व अधिकार से अब हमारे ग्रामीण जन भी बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय आगे बड़ा सकेंगे।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज आयोजित सी.एम.किसान कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 82 लाख किसानों को 1700 करोड़ रुपए का हितलाभ वितरण एवं स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों के माध्यम से सिंगल क्लिक के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल जिला रीवा से सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ किया गया है ।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक की स्थिति में सागर जिले के सी.एम किसान कल्याण योजना में पात्र हितग्राहियों 296039 में से 292057 का सत्यापन किया जा चुका है , जिन्हें मुख्यमंत्री श्री चौहान  के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कर लाभ दिया जा रहा है। स्वामित्व योजना अंतर्गत कुल 597 ग्रामों के 10636 अधिकार अभिलेखों का वितरण कर स्वामित्व योजना का लाभ दिया जायेगा।  मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष में 02 बार 2000 / – रुपये प्रति छमाही के मान से 4000 / – रुपए का लाभ दिया जावेगा। यह योजना सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में दिनांक 26 सितम्बर , 2020 से लागू है । यह शासन की अत्यंत महत्व की योजना है ।

कार्यक्रम के पूर्व में विधायक श्री लारिया, मंत्री प्रतिनिधि श्री राजपूत , अपर कलेक्टर श्री जैन ने सरस्वती मां की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन द्वारा किया गया जबकि आभार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular