HomeMost Popularकिसानों के हितों वाले राजस्व कार्यो को प्राथमिकता के साथ नियमित रखा...

किसानों के हितों वाले राजस्व कार्यो को प्राथमिकता के साथ नियमित रखा जाए – कलेक्टर श्री मीना

 

किसानों के हितों वाले राजस्व कार्यो को प्राथमिकता के साथ नियमित रखा जाए – कलेक्टर श्री मीना

कई कार्यो की पूर्णता समय 10 अक्टूबर किया निर्धारित

समस्त तहसीलदारों और एसडीएम के साथ कलेक्टर ने की राजस्व समीक्षा बैठक

बालाघाट 25 सितम्बर 24:-

कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक की। बुधवार को राजस्व अधिकारियों के साथ हुई यह बैठक पहली बैठक रही जो भौतिक रूप से हुई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने नियमित रूप से कई वर्चुअली बैठकें की है। इस बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने उन राजस्व कार्यो को तरजीह दी है जो सीधे तौर पर किसानों को सुविधा देने वाले है। उनमें मुख्य रूप से नक्शा तरमीम के कार्यो को नियमित रूप से सम्पादित करने को कहा है। साथ ही कोर्ट कैसेस जो राजस्व न्यायालयों में लंबित या प्रचलित है। उनको प्राथमिकता के साथ निराकृत करने को कहा है। नक्शा तरमीम कार्यो में राजस्व महाभियान-2 के दौरान किये गए कार्यो और समस्याओ के सम्बंध में तहसीलदारों से विस्तार से प्रतिक्रिया ली गई। तहसीलदारों द्वारा भी उन बिंदुओं को रखा गया। जिसमें उन्हें समस्याएं हुई थी। हालांकि राजस्व महाभियान में बैहर तहसील में नक्शा तरमीम का सबसे अधिक प्रतिशत 19.88 प्रतिशत रहा। यहां नक्शा तरमीम के कार्यो को अलग ढंग से करने के कारण अच्छी प्रगति परिलक्षित हुई है। तहसीलदार श्री रोहित ने बताया कि उन्होंने ऑर्डर शीट बनाकर कार्य किया गया जो राजस्व का मौलिक प्रक्रियाओं में से एक है। कलेक्टर श्री मीना ने भी तहसीलदारों को उसी अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी है। बैठक में समग्र ई-केवायसी, स्वामित्व योजनान्तर्गत आरओआर इंट्री कर प्रथम प्रकाशन के साथ ही अंतिम प्रकाशन पर जोर दिया गया। पीएम किसान सम्मान निधि में ई-केवायसी,राजस्व वसूली, राहत के कार्य बाढ़ आपदा में आर्थिक सहायता, सीएम हैल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी आदि बिन्दुओ ओर विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, नवागत बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता, बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी, आरआर पांडे, कटंगी एसडीएम श्री मधुवंत राव धुर्वे, लांजी एसडीएम श्री प्रदीप कौरव, डिप्टी कलेक्टर श्री केसी ठाकुर, एमआर कोल व समस्त तहसीलदार उपस्थित रहें।

डिजिटल राजस्व रिकार्ड दुरुस्त कराने के प्रस्ताव तहसीलदार प्रस्तुत करेंगे

बैठक में नक्शा तरमीम के साथ अनेक विषयों पर चर्चा के दौरान तहसीलदारों से प्राप्त प्रतिक्रिया के बाद कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलदारों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अगर वास्तविक अर्थो में डिजिटल रिकॉर्ड अगर दुरुस्त नहीं है तो प्रस्ताव भेजें सुधार के प्रयास किये जायेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने नक्शा तरमीम का तहसीलदारों को संसोधित लक्ष्य दिया गया है। जिसकी प्रतिदिन अपर कलेक्टर श्री धुर्वे निगरानी भी करेंगे।

आरओआर इंट्री 5 तक और पीएम सम्मान निधि ई-केवायसी 10 अक्टूबर तक का समय

कलेक्टर श्री मीना ने किसानों के लिए शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना स्वामित्व योजना के कार्य में प्रगति के लिए तहसीलदारों को कार्य पूर्णता के लिए समय निर्धारित किया है। उन्होंने योजना में ग्राउंड त्रुथिंग, आरओआर इंट्री के लिए 5 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया है। जिले में अब तक 493 गांवो का अंतिम प्रकाशन हुआ है। जबकि अभी भी 98736 आरओआर इंट्री शेष है। वही प्रथम प्रकाशन 119, द्वितीय प्रकाशन 612 और अंतिम प्रकाशन 74 शेष है।

इन मसलों पर भी हुई समीक्षा

कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में राजस्व वसूली के मामलें में एडीएम श्री धुर्वे को वसूली का लक्ष्य आंकलन कर पुनः निर्धारित करने को कहा है। वही फसल क्षति व बाढ़ राहत की प्रतिदिन तहसीलदारों से डेटा एकत्रित कर जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें वितरण का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह अविवादित बंटवारे के प्रकरणों को एक सप्ताह में निराकृत करने की हिदायत दी गई है। जिले में अभी 163 प्रकरण अविवादित बंटवारे के लंबित है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular