किसानों से अपील, खाद का करें अग्रिम उठाव
कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक के सीईओ श्री राजीव सोनी व श्री हीरेन्द्र रघुवंशी जिला विपणन अधिकारी बालाघाट ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे खरीफ सीजन की फसलों के लिए खाद का अग्रिम उठाव करें। जिले की 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के अंतर्गत 145 खाद विक्रय केंद्रों में प्रयाप्त मात्रा में रासायनिक खाद का भंडारण किया जा चुका है।
जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि आगामी सीजन को दृष्टिगत रखते हुये वे आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के खाद का उठाव करे ताकि कठनाइयों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि यदि किसान समय पर खाद का उठाव कर भंडारण कर लेते है, तो आगामी समय के लिये आवश्यकता अनुसार और खाद की व्यवस्था की जा सकती है। जिले के अंतर्गत सोसायटी के समस्त खाद विक्रय केंद्रों में खाद की उपलब्धता को देखते हुये किसानों से शीघ्रता से खाद का उठाव करने की अपील की गई हैं।