HomeMost Popular*किसान के घर में लगी आग 100 बेट पैरा जलकर हुआ राख*

*किसान के घर में लगी आग 100 बेट पैरा जलकर हुआ राख*

*किसान के घर में लगी आग, 100 बेट पैरा जलकर हुआ राख*

*ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू गृहस्ती का सामान जलने से बचाया गया*

लांजी

भीषण गर्मी के चलते आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी लांजी क्षेत्र में एक किसान के खेत और मकान में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खोलमारा में एक किसान के घर एवं खेत में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद लांजी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से किसान को जानवरों को खिलाने हेतु रखा गया पैरा का नुकसान हुआ है।

किसान के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान परिवार के सभी लोग मकान निर्माण के कार्य में काम कर रहे थे और कुछ लोग घर पर थे। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। घर मालिक के द्वारा तुरंत तुरंत दमकल विभाग को एवं 100 नंबर डायल को सूचना दी गई है।

लांजी थाना अंतर्गत ग्राम खोलमारा निवासी मक्खन पाचे का छप्पर का घर है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग पीएम आवास निर्माण कार्य पर काम रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरन्त मोटर पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर के पटंग पर रखा पैरा जल गया था जिसे ग्रामीणों ने पतंग से खींच कर पहले को बाहर निकाला और कुछ पहरा बाहर जलकर राख हो चुका था उस मकान में करीब 100 बेट पैरा रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मकान मकान मालिक ने आग लगने की जानकारी डायल 100 एवं लांजी थाने में तत्काल दी तथा लांजी थाने से डायल हंड्रेड के साथ लांजी पुलिस थाने का बल घटना स्थल पर पहुंचा। और नगर परिषद लांजी से दमकल की गाड़ी फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर लगी आग पर काबू पाया गया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular