उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड समान चोरी। पुलिस ने अज्ञात में की रिपोर्ट।
देवरनिया। पुलिस की ढिलाई की वजह से कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के हल्का न० चार मे चोरी की बारदातें रुक नहीं रही हैं। अज्ञात चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोडकर समान चुरा लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे आये-दिन चोरी की बारदातें हो रही हैं।दो महा पूर्व धनुआ गॉव के सी ओ के परिवार को बन्धक वनाकर लाखो रुपये के जेवर ,नगद लेकर नकाव पोश बदमाश माल लेकर फरार अभी तक खुलाशा नहीं।गुजरी 31 मार्च की रात को दो गांवों चठिया व तुलसीपुर पांच घरों मे धावा बोलकर लाखों की चोरी हुई थी।और आसपुरखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय व आगनवाड़ी केन्द्र पखुर्नी ,पुलिस ने रिर्पोट दर्ज
किया था। मगर अभी तक किसी भी चोरी का खुलाशा नहीं कर सकी है।बीती रात ग्राम पंचायत चठिया मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से ताले तोड़कर उसमे रखा,दो गैस सिलेन्डर,भट्टी ,पानी वाली मोटर,वच्चों के खेलने का सामान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये।
योगेश चन्द्र प्रधानाचार्य ने कोतवाली मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की तहरीर दी।
देवरनिया से हरीशकुमार की रिपोर्ट