कुदरत से छेड़छाड़ करने पर डूब गया पूरा दुबई
दुबई शहर जो कि देशभर में रेगिस्तान की सफारी के नाम से जाना जाता है यह देश अरबपतियों का देश भी कहां जाता है।
दुबई में 75 साल के बाद बारिश। रेगिस्तान का शहर दुबई में कैसी हुई इतनी ज्यादा बारिश की बाढ़ आ गई। मच गया दुबई में हड़प्पा जब हुई जोरदार बारिश, रनवे पानी में डूब गया, लोगों का काम काज बंद हो गया, सड़के पानी में डूब चुकी है, आखिर कैसे हुई एक ही रात मे इतनी बारिश।
जबकि वहां कोई बारिश का सीजन भी नहीं होता है दुबई में सिर्फ दो सीजन होते हैं एक गर्मी का और एक ठंडी का गर्मी का सीजन अप्रैल से अक्टूबर तक होता है और ठंडी का सीजन नवंबर से फरवरी तक
इसका महत्वपूर्ण कारण clouding seading बताया गया है।
जिसमें बारिश प्राकृतिक रूप से नहीं मनुष्य के द्वारा कराई जाती है, जिसमें हवाई विमान को बादलों के बीच से गुजर जाता है,
यह विमान सिल्वर आयोडाइड, सूखी बर्फ , क्लोराइड से लैस होते हैं ।
जब विमान को बादलों के बीच छोड़ा जाता है तो बादलों में पानी की बूंदे जमने लगती है जिस कारण प्राकृतिक बारिश से कहीं ज्यादा बारिश- नकली बारिश के रूप मे हो जाती है। जिसे हम आर्टिफिशियल रेन भी कहा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में साथ मिशन करेगा जिसमें हर बार केमिकल चेंज किया गया नकली बारिश करवाने लिए । जिसका नतीजा आज हम सब देख रहे हैं।
हालांकि दुनिया में कई देशों में इस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, जिससे कि जब उन्हें वर्ष की जरूरत होती है, तो वह नकली बारिश के रूप में इसे उपयोग में ला सके– चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, में सबसे ज्यादा इस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है