HomeMost Popularकुमुद'- जयंती पर कार्यक्रम सफल बनाने हेतु हुई समीक्षा बैठक

कुमुद’- जयंती पर कार्यक्रम सफल बनाने हेतु हुई समीक्षा बैठक

‘कुमुद’- जयंती पर कार्यक्रम सफल बनाने हेतु हुई समीक्षा बैठक

जनपद बरेली_ आज साहित्यकार ज्ञान स्वरूप ‘कुमुद’ स्मृति सम्मान समिति के तत्वावधान में ‘कुमुद’ जी की जयंती पर 6 जून को साँय- 6:15 बजे से होने वाले रोटरी भवन बरेली में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एक समीक्षा बैठक ‘कुमुद निवास’ पर आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक -उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने बताया कि इस बार ‘कुमुद’ जयंती पर कासगंज के प्रसिद्ध हास्य कवि निर्मल सक्सेना एवं पीलीभीत के वरिष्ठ शायर जीतेश राज ‘नक़्श’ को ‘कुमुद’ साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथिगण बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव वी. पी ध्यानी होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव करेंगे और मंच का संचालन कवि श्री रोहित राकेश के द्वारा किया जाएगा।
श्री सक्सेना ने कहा कि पूर्व में भी संस्था द्वारा साहित्यिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु अंतर्राष्ट्रीय लघु कथाकार सुकेश साहनी, ओमप्रकाश अडिग, जितेंद्र कमल आनंद, रमेश विकट,डॉ. मुरारी लाल सारस्वत, हरि शंकर सक्सेना, डॉ महेश मधुकर एवं रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ आदि साहित्यकारों को उक्त सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।
इस अवसर पर कवि रोहित राकेश ने कहा कि ‘कुमुद’ जी सच्चे साहित्यकार थे और उनके साहित्यिक योगदान को देखते हुए हम उत्तर प्रदेश सरकार से ‘कुमुद’ जी के नाम पर एक साहित्यिक सम्मान शुरू किए जाने की माँग करते हैं।
बैठक में विनोद राजपूत, प्रीती सक्सेना, पूनम सक्सेना शंकर स्वरूप,संजय कुमार,अजय सक्सेना,मुकेश, अनुज मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित रहे।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular