*कुम्हारी खुर्द दुर्गा मंदिर के संत माई जी के द्वारा मां पांढरी पाठ मंदिर के पंडा बाबाजी रेखलाल कावरे से हुई भेंट*
*मंदिर पहूंच किया माता रानी के दर्शन , गौ शाला देखकर हुए प्रसन्न*
लांजी। लांजी तहसील स्थित ग्राम वारी खराडी स्थित मां पांढरी पाठ माता मंदिर जो पूरे क्षेत्र का गौरव है तथा मंदिर मे सभी राज्यों से भक्तों का आना जाना लगा रहता है एवं भक्तजन माता रानी के दरबार मे अपने कष्ट तथा दुःख दर्द लेकर आते है तथा माता रानी से मन्नत मांग कर जाते है भक्तों पर माता रानी कि कृप्पा सदैव बनी रहती है मां पांढरी पाठ देवी मंदिर स्थित खराडी जलाशय तथा पहाडी एक इतिहास रखती है एवं इस पावन मंदिर के दर्शन करने हेतू दिनांक 04 मई को ग्राम कुम्हारी खुर्द मां दुर्गा मंदिर के संत श्री जयचंद माई जी के द्वारा मंदिर पहूंचकर सर्वप्रथम माता रानी के दर्शन किए गए तत्पश्चात मां पांढरी पाठ मंदिर के पंडा बाबा जी श्री रेखलाल कावरे जी से आत्मीय भेंट कि गई तथा पंडा बाबा जी के द्वारा संत माई जी को मंदिर भ्रमण करवाया गया जहां पंडा बाबा जी के द्वारा मंदिर के इतिहास पर रोशनी डाली गई एवं किए गए संर्घषों के बारे मे बताया गया तत्पश्चात संत माई जी को पंडा बाबा जी के द्वारा गौ माताओं के दर्शन करवाए गए संत माई जी दर्शन के पश्चात बताया गया कि मांता रानी के दरबार कि महिमा हि अलग है यहां कि महिमा से यहां के पंडा बाबा जी हमे अवगत कराया जिससे मुझे अति प्रसन्नता हुई और मेरे जीवन मे यह पहला क्षण है कि मैं यहां कि महिमा देखकर खुश हुआ हुं और यहां पर जो गौ माता कि गौ शाला है जिसे देखकर मन करूणा से भर उठा यहां गौ माता कि सेवा और देखरेख बहुत अच्छी कि जाती है और यहां के पंडा बाबाजी से मिलकर मै अपने आप को बहुत हि धन्य समझता हूं।