सागर 14 जुलाई 2022
कुश्ती अकादमी हेतु कुश्ती के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन सागर खेल परिसर में 30 जून को किया गया था, जिसमें कुश्ती अकादमी भोपाल के मुख्य प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी श्री महासिंह राव, सहायक प्रशिक्षक विनय प्रजापति द्वारा जिले के 80 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के लिए किया गया था। उक्त चयन ट्रायल के उपरांत जिले के 8 खिलाड़ियों का चयन भोपाल में आयोजित होने वाले फाईनल ट्रायल हेतु किया गया। जिसमें सागर के जय पटेल, मयंक सोनी, केतन कश्यप, आर्यन यादव, रचित वाल्मिक एवं विकासखंड बीना से कु.सुहानी घोषी, कु.रूचि साहू, तथा महेन्द्र रैकवार का चयन हुआ। इन्हें भोपाल अकादमी में फाइनल ट्रायल 15 जुलाई के लिए आमंत्रित किया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, वरिष्ठ समाजसेवी एड0 वीनू राणा, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष- आनंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष- नरेन्द्र सोनी, सचिव- मनीष यादव, बीना से – महेन्द्र यादव, डब्बू पहलवान एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, सभी प्रशिक्षक- प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, मंगल सिंह यादव, श्यामलाल पाल, उमेशचंद्र मोर्य, नफीस खान आदि द्वारा हर्ष व्यक्त किया एवं अगली चयन प्रक्रिया हेतु बधाई दी है।