HomeMost Popularकृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों के खेतों का किया निरीक्षण

कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों के खेतों का किया निरीक्षण

सागर दिनांक 26 जुलाई 2022
कृषि विभाग के अधिकारियों  अनिल राय अनुविभागीय कृषि अधिकारी,  एस के जैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,  कुलदीप,  एमके चंदेल तथा कृषि विज्ञान केंद्र देवरी के वैज्ञानिक डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा जैसीनगर विकासखंड के ग्राम सेमरा गोपालमन, खजुरिया, खमकुआं, हीरापुर आदि में बोई गई किसान भाइयों की फसलों का मुआयना किया तथा कृषकों को समसामयिक सलाह दी । क्षेत्र में किसान भाइयों द्वारा सोयाबीन, मक्का, उड़द आदि की फसल लगाई गई है। इन फसलों के निरीक्षण कर दल ने कृषकों को कीट व्याधि नियंत्रण हेतु  रस चुसक कीट तथा  पत्ती भक्षक कीटों के नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाशक रसायन तथा खरपतवार नियंत्रण हेतु चैड़ी पत्ती अथवा सकरी पत्ती की पहचान कर उचित दवाओं का अलग-अलग इस्तेमाल करने की सलाह दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular