सागर 22 अगस्त 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भोपाल से वर्चुअल ऑनलाइन सागर में नवनिर्मित थाना भवन सनोधा एवं महाराजपुर तथा राजघाट रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास पुलिस कर्मियों के नवनिर्मित 60 आवासो का उदघाटन किया गया। सागर में हुए कार्यक्रम स्थल पर सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, गौरव सिरोठिया एवं पुलिस परिवार के लगभग 1000 सदस्य उपस्थित रहे।