- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी से लोधी समाज ने कि भेंट
पन्ना- केंद्रीय राज्य मंत्री(फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज व जल शक्ति ) प्रहलाद सिंह पटेल जी 12 मई दोपहर 1.30 पर पन्ना पहुचें । राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह लोधी के नेतृत्व में सरकारी वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव जी के आवास पर श्री मंत्री जी का फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही भरपूर समय देते हुए सामाजिक एवं पन्ना जिले के विकास को लेकर चर्चा की गई साथ ही उन्होंने अपने गंगा यात्रा के बारे में भी यादें ताजा की इसके बाद टाउन हॉल पहुंचकर श्री पटेल रास्ट्रीय सुरक्षा व आत्म निर्भर भारत के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद श्री पटेल पूर्व मंत्री सब की बुआ जी सुश्री कुसुम सिंह महदेले जीके बंगले में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। श्री श्रीवास्तव जी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा बारी-बारी से भेंट की गई। वहीं पन्ना विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह लोधी नंदपाल सर जी, मलखान सिंह लोधी, ध्रुव लोधी रायपुरा, गिरधारी सिंह लोधी, राजेंद्र कुमार लोधी, मनीष महदेले, कौशल किशोर सिंह लोधी राम सिंह लोधी सहित सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी से लोधी समाज ने कि भेंट
RELATED ARTICLES