बरेली यूपी।
स्लग-:
*केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे बहेड़ी, बोले देश की अखंडता की रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य।*
*एंकर-:*
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी से है, जहां चाचेट गांव स्थित वरिष्ठ समाजसेवी नवाब राशिद खान के मैंगो गार्डन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। जहां मीरगंज विधायक डॉ. डी. सी.वर्मा, नवाबगंज विधायक एम.पी. आर्य, एमएलसी किच्छा कुंवर महाराज सिंह, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित बरेली के तमाम अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान शीशगण पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पौने 3 साल से हमारे ऊपर हो रहे हैं व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं, केरल के वित्त मंत्री द्वारा जब राज्यपाल के पद पर हमला हुआ तो उन्होंने विरोध किया। राज्यपाल ने केरल में कई विश्वविद्यालय के बीसी को नोटिस देने के मामले में बताया कि उनकी नियुक्ति सही नहीं है ऐसे में उन को नोटिस जारी कर 3 नवंबर तक जवाब मांगा गया है।
राजपाल की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस, एल आई यू, अग्निशमन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग का महकमा भी अलर्ट रहा इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ डॉ. दीपशिखा, एसडीएम अजय उपाध्याय सहित कई थानों का पुलिस बल उनकी सुरक्षा में तैनात रहा।
*रिपोर्टर रामा शंकर शर्मा।*