केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नियुक्त हुये सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोडी
केसरिया हिन्दू वाहिनीकी राष्ट्रीय कार्यकारणी के मार्गदर्शन में गौ रक्षा प्रकोष्ठ मप्र का प्रदेश संभागीय जिला तहसील स्तर पर पुनः विस्तार किया जा रहा है संगठन के संस्थापक पंडित अतुल मिश्रा के द्वारा प्रदेश अघ्यक्ष आशीष पाण्डेय की अनुशंसा पर बालाघाट जिले के अंतर्गत तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट निवासी सुशील उचबगले पञकार को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया स्मरण रहे की उचबगले काफी समय से पञकारिता एंव समाजिक गतिविधि से जुडकर कार्य कर रहे वही आप तिरोड़ी तहसील के कलार डहरवाल समाज के अघ्यक्ष भी है सुशील उचबगले ने संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की गौ माता की सुरक्षा के अलावा संगठन के माध्यम से समाजिक गतिविधि को प्राथमिकता देते हुए कार्य करूंगा सुशील उचबगले के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर मिञ परिवार शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना बधाई दिया