HomeMost Popularकेसली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

केसली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

सागर / केसली

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर बीना ( सागर ) एवं  अनुविभागीय अधिकारी  देवरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केसली कृपाल मार्को द्वारा गठित दल ने दिनांक 25.09.22 की रात्रि 02 बजे को चौकी टडा में पदस्थ चौकी प्रभारी टडा उपनिरीक्षक सुनील शर्मा , सहा . उपनिरीक्षक पदम सिंह , आर 1511 संतोष , एवं थाना केसली से सहा . उपनिरीक्षक खिलान सिह , आर 901 नीलेश इरपाचे , आर 1489 पुष्पेन्द्र यादव द्वारा ग्राम पठा तूमरी के बीच मोड पर एक मो . सा . क्र एम पी 34 एम एल 3240 से दो आरोपीयो 1. प्रशांत पिता बसंत उर्फ बब्लू राजपूत निवासी घाना थाना केसली 2. लव पिता भरत राय उम्र 20 साल निवासी खारी तला थाना गढ़ाकोटा से 400 पांव देशी लाल मसाला शराब एवं एक मो . सा . क्र एम पी 34 एम एल 3240 कुल कीमती 80000 / – रूपये की जप्ती की जाकर उक्त दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपीगणो को जेल भेज दिया है । कार्यवाही मे – उपनिरीक्षक सुनील शर्मा चौकी प्रभारी टडा सहा . उपनिरीक्षक पदमसिंह , सहा . उपनिरीक्षक खिलान सिह , आर 1511 संतोष डुडवे आर 901 नीलेश इरपाचे , आर 1489 पुष्पेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही । 1. थाना केसली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही 2. पुलिस द्वारा 2 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार । 3. 8 पेटी कुल 400 पाव लाल मसाला देशी शराब बरामद 4. जम कुल 72 लीटर अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 40,000 / – रूपये आकी गई है । 5. 1 मोटरसाईकिल कीमत करीबन 40,000 रूपये भी जप्त गिरफ्तार शुदा आरोपी व जस सामग्री नाम आरोपी प्रशांत पिता बसंत उर्फ बब्लू राजपूत निवासी घाना थाना केसली लव पिता भरत राय निवासी खारी तला थाना गढ़ाकोटा जिला सागर कुल जमशुदा मशरूका जप्ती विवरण 8 पेटी 400 पाव कुल 72 लीटर कीमती करीबन 40000 / – रूपये एक मोटरसाईकिल कीमती करीबन 40,000 रूपये 72 लीटर लाल मसाला देशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल कुल कीमत 80,000 रूपये आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular