HomeMost Popular*कॉलेज प्रिंसिपल ने टीसी देने से किया मना, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया...

*कॉलेज प्रिंसिपल ने टीसी देने से किया मना, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध*

*कॉलेज प्रिंसिपल ने टीसी देने से किया मना, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध*

*फरीदपुर* मामला कोतवाली फरीदपुर के ग्राम चठिया फैजू के ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज का है।जहां पर दो छात्रों ने हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद अपनी मार्कशीट और टी सी मांगी,जिस पर कॉलेज प्रशासन ने टी सी देने से मना कर दिया।तब छात्रों ने इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बात करवाई जिस पर कॉलेज प्रबंधक ने अभद्रता , ब गाली गलौज के साथ टी सी देने से मना कर दिया।और कहा जाओ जो कर मिले कर लेना हम टी सी नही देंगे।हमारे आगे कोई अधिकारी नही हम खुद के अधिकारी हैं।इसकी रिकॉर्डिंग एबीवीपी कार्यकर्ताओ के पास है। जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज कॉलेज में जाकर छात्र की टी सी न देने को लेकर नाराजगी जताई, व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना दिया।एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांग है की छात्रों के साथ न इंसाफी की जा रही है।छात्र स्वतंत्र है कही भी पड़ सकता है। ये उसकी अपने हक की बात है,कॉलेज जबरदस्ती उसको अपने यहां पड़ने पर मजबूर कर रहा है।एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कहा हमारी कॉलेज प्रशासन से एक ही मांग है ।की छात्रों की टी सी और मार्कशीट उनको दी जाए जिस से वो अपना एडमिशन ले सके।और सबसे बड़ी बात ये की कॉलेज चल रहा है और कॉलेज में न तो कोई प्रिंसिपल न ही कोई प्रबंधक सब लोग छुट्टी पर चल रहे हैं।कॉलेज का रवैया बिलकुल लापरवाही बाला है।जब एबीवीपी कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन कॉलेज में पहुंचे तब वहां पर कोई भी जिम्मेदार अफसर या कोई टीचर,प्रिंसिपल या प्रबंधक मौजूद नहीं थे।तब प्रशासन के समझाने पर सोमवार तक बच्चो की टी सी और मार्कशीट देने की बात कही गई।
बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular