कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाये – सूरज ब्रम्हे
( राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला व्यक्ति कोटवार होता है )
विगत 11 अप्रैल 2022 से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ द्वारा तहसील मुख्यालय के समक्ष अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठे हुवे हैं। जिनको समर्थन देने नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे धरना स्थल पर पहुंच कर ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ बैहर को अपना समर्थन देते हुवे कहा कि राजस्व विभाग में कोटवार ही ऐसा कर्मचारी होता है। जिसे जमीन की ज्यादा जानकारी होती है। पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी के स्थानान्तरण तो होता रहता है। किंतु कोटवार ही एक ऐसा कर्मचारी है जिसका कभी स्थानांतरण नही होता जिससे उसे जमीन की ज्यादा जानकारी होती है। आपने कहा कि जो 400 रुपिया प्रति माह मानदेय आज सरकार उनको दे रही है वह बहुत ही कम है। जिससे उनको अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री सूरज ब्रम्हे ने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी न्याय उचित मांगो को मानकर उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाये साथ ही जो जमीन उनको दी गई है उस जमीन का उनको भूमि स्वामी हक दिया जाये। धरना स्थल पर पूर्व जनपद सदस्य बिहारी दास मुरचुले एवं तहसील से आये हुवे ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्तिथ थे। प्रति, श्रीमान सम्पादक जी, जिला प्रतिनिधि….दर प्र्थ प्ब्म्ष्ट्
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट