सरिया गोदाम से दिन दहाडे सरिया चोरी ।
दो पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव के ही दो लोगों पर अपनी सरिया सीमेंट की दुकान से चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव कठर्रा निवासी केहरी सिंह पुत्र मूलचन्द ने देवरनियां पुलिस को वताया कि कयी वार से गांव स्थित उसके सरिया के गोदाम से कुछ अग्यात चोर सरिया काटकर ले जा रहे थे। जिस पर दिन सोमवार को दिन में लगभग दो वजे वह अपने सरिया के गोदाम पर पहुँचा तो देखा कि गांव निवासी शकील पुत्र सुलेमान व अनीस पुत्र बुद्दी गोदाम में रखी सरिया को चोरी करने को काट रहे थे,जिस पर चोरों को आवाज लगाने पर दोनों चोर मौके से फरार हो गये। जिस पर देवरनियां पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और दोनों चोरों की गिरफ्तारी को टीमें लगा दी हैं।