रिर्पोट ,हरीश गगंवार
देवरनियां । कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत अमृता के ग्रामीण बदहाली के दौर से गुजर रहे है। बदहाली की वजह कुछ और नहीं बल्कि गांव का तकरीबन 400 मीटर गड्ढा युक्त मार्ग है। जिस पर वाहन तो अलग पैदल चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है।पक्के मार्ग पर गड्ढों का बसेरा होने के चलते स्कूली बच्चे भारी दुश्वारियों के बीच बमुश्किल स्कूल पहुंच पाते हैं। बेचारे नन्हें फूल तो स्कूल पहुंच ही नहीं पाते मानों उनकी स्कूली मंजिल कांटों भरी है। यूं कहें कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा में गड्ढा युक्त पानी भरा मार्ग अवरोधक बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो अमृता से इटौआ को जाने वाले मार्ग का निर्माण तकरीबन 6 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। जो बनने के कुछ ही दिन बाद उखड़ने लगा गहरे गड्ढों में समाया मार्ग बरसात के दिनों में तालाब में बदल जाता है। श्रावण मास की मामूली बरसात का पानी गहरे गड्ढों में इस कदर भरा है। कि मार्ग को ढूंढना ही मुश्किल है। मार्ग से गुजरते ग्रामीण परेशान है ।तो बाइक सवार और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है ,कि उक्त मार्ग से गांव शरीफ नगर तथा इटौवा समेत दर्जनों गांवों के लोग अपना सफर तय करते हैं ।वहीं शरीफ नगर समेत आसपास के दर्जनों गांवों के छात्र छात्राएं दयनीय मार्ग को लेकर मुसीबत में है। ग्रामीणों का कहना है ,कि तकरीबन एक वर्ष पूर्व मार्ग को ठीक कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही जिला अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया था ।हालांकि उस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई ।और ग्रामीण जलभराव जैसे दुर्गम रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं को हो रही है ।जो गहरे गड्ढों में भरे पानी के बीच दुर्गम रास्ता तय कर तालीम पाने को विद्यालय पहुंच रहे हैं। मामले में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र दिया है ।और बच्चों की शिक्षा के मद्देनजर शीघ्र ही मार्ग की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत अमृता के ग्रामीण बदहाली के दौर से गुजर रहे है।
RELATED ARTICLES