HomeMost Popularकोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर एक के खिलाफ एफ आई आर

कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर एक के खिलाफ एफ आई आर

विजय निरंकारी सागर।

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जैन पब्लिक स्कूल में आज बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया गया था वैक्सीनेशन सत्र के दौरान अभिभावकों द्वारा यह शिकायत की गई कि वैक्सीनेशन सेंटर में एक ही सिरिंज से 1 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया शिकायत गंभीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंगल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया शिकायत की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि एक ही सिरिंज से वैक्सीनेशन किया गया है निरीक्षण के दौरान वहां वैक्सीनेटर उपस्थित नहीं था वैक्सीन एवं वैक्सीन लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में भेजा गया था

वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो वैक्सीनेटर आया था उसके द्वारा एक ही सिरेंज  का उपयोग करके वैक्सीनेशन किया गया वैक्सीनेटर से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उसका फोन बंद पाया गया इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ राकेश रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्यवाही करने हेतु संभाग आयुक्त के समक्ष अनुशंसा की गई

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर वैक्सीनेटर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा इस में लापरवाही की गई है इसके कारण उनकी विभागीय जांच प्रस्तावित करने के लिए अनुशंसा की गई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular