महू, 25 मई 2025 – मध्यप्रदेश के महूगांव में बलाई समाज के एक गरीब परिवार पर हुए प्राणघातक हमले ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हमले में जातिवादी मानसिकता रखने वाले भू-माफिया और लिस्टेड अपराधी देवेंद्र ठाकुर सहित उसके साथियों द्वारा लक्ष्मीबाई और उनके परिवार पर धारदार हथियारों व डंडों से हमला किया गया।
इस हमले में लक्ष्मीबाई का हाथ फ्रैक्चर हो गया, वहीं उनके बेटे अनिल, भीम और जमाई प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बेटी अनिता सोनगरा पर चाकू से वार किया गया और वह MY हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। बहू माया पर भी हमला हुआ। बेटे सदाशिव राठौर को लोहे की रॉड और पत्थरों से बुरी तरह मारा गया, जिससे उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है और हालत चिंताजनक बनी हुई है।
भू-माफिया की जमीन हड़पने की साजिश: फर्जी दस्तावेज और प्रशासनिक चुप्पी
आरोप है कि हमला लक्ष्मीबाई के प्लॉट पर अवैध कब्जे की मंशा से किया गया। हमलावर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित परिवार कई दिनों से महू तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
हमलावर देवेंद्र ठाकुर के खिलाफ किशनगंज थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह भू-माफिया के रूप में कुख्यात है। वह पहले भी गरीबों की जमीन हड़पने और दुकानों को तुड़वाने जैसे मामलों में संलिप्त रहा है।
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) ने दिया साथ, चेताया प्रशासन
भीम आर्मी और भारत एकता मिशन ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो जातिवादी मानसिकता के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।