HomeMost Popularक्या रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, क्या प्रशासन माननीय...

क्या रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, क्या प्रशासन माननीय योगी जी के आदेशों का करेगा पालन*

*✍🏻संवाददाता,वाजिद हुसैन जेबीटी आवाज़ टीवी, हिम्मत सच दिखाने की

*रामलीला मैदान में नगर के कुछ लोगों ने किया अवैध कब्ज़ा*

*क्या रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, क्या प्रशासन माननीय योगी जी के आदेशों का करेगा पालन*

*रामलीला मैदान में अवैध निर्माण करके पक्के मकान बना कर बेचे जा रहे हैं शासन प्रशासन मौन*

*आखिर रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण कब हटेगा*

खबर बरेली के कस्बा फतेहगंज पूर्वी से है जहां नगर के रामलीला मैदान में नगर के ही लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा करके रामलीला मैदान में पक्के घर बना रखे हैं गत वर्षों से रामलीला होता चला आ रहा है पर मेले के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है जो कि मेला सही तरीके से लग सके रामलीला मैदान में लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है और प्लाटिंग करके बेचना भी शुरू कर दिया है कई वर्षों से नगर के कुछ लोग अपनी दबंगई से रामलीला मैदान में अवैध निर्माण करवा चुके हैं और कुछ लोग पक्के मकान बना कर बेच चुके हैं सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट आदेश है कि जो भी अवैध कब्ज़ा किए हुए है प्रशासन उसको जल्द जल्द कब्ज़ा मुक्त कराए नहीं तो उन अवैध निर्माणधारियों पर बाबा जी का बुल्डोजर चलेगा। कस्बा फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली में सरकारी ग्राम समाज की जगह में रामलीला का आयोजन होता है। सरकारी रामलीला की भूमि में कस्बे के ही कुछ लोगों ने जो समस्त निवासी कस्बा फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर पक्का निर्माण कर लिया है। और वहां पर लोगों ने बड़े बड़े पक्के मकान बना लिए हैं। तथा मकान बना कर बिक्री भी कर रहे हैं। न्यायहित में उक्त भू–माफियाओं से सरकारी भूमि रामलीला मैदान से अवैध कब्ज़ा मुक्त कराया जाना आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी का भू माफियाओं पर और उनके अवैध अतिक्रमण पर सख़्ती से बुल्डोजर चल रहा है अब देखना ये है कि माननीय योगी जी का बुल्डोजर रामलीला मैदान से अवैध कब्ज़ा हटवाया जाएगा या नहीं। रामलीला मैदान में बेशुमार गंदगी फैली हुई है और वहां नगर पंचायत द्वारा जितनी भी नगर की गंदगी है वो सब रामलीला मैदान में डाली जा रही है तथा वहां पर ट्रैक्टर ट्राली भी खड़ी की जाती हैं और आवारा गौवंश भी रामलीला मैदान में घूमते रहते हैं। जिससे रामलीला मैदान में बेशुमार गंदगी फैली पड़ी है। फिलहाल अवैध कब्जे की सूचना व प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को भी दे दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular