क्राइम व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिक्षक ने ली खैरलाँजी थाना में समीक्षा बैठक
बालाघाट/खैरलाँजी। जिले में बड़ रहे क्राइम और पंजीबद्ध अपराध व शिकायत की समीक्षा समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट,विजय डाबर अति. पुलिस अधीक्षक बालाघाट,अभिषेक चौधरी एस.डी.ओ. (पी) वारासिवनी , सुश्री माणिकमणि कुमावत एस.डी.ओ. (पी) कटंगी की उपस्थिति में खैरलाँजी थाना के सभा कक्ष में समीक्षा हुई जिले के 6 पुलिस थाना जिसमें
खैरलाँजी,तिरोड़ी,कटंगी,रामपायली, वारासिवनी,लालबार्रा थाना में अपराध पंजीबद्ध और शिकायत की समीक्षा हुई जिसमे ऑफिसर की शिकायत पर पनिमेंट दिया गया और कुछ ऑफिसर को सम्मानित भी किया गया
समीक्षा के दौरान समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट,विजय डाबर, अति. पुलिस अधीक्षक बालाघाट,अभिषेक चौधरी (एस.डी.ओ. (पी) वारासिवनी , सुश्री माणिकमणि कुमावत (एस.डी.ओ. पी) कटंगी द्वारा खैरलाँजी थाना परिसर में फालदार वृक्ष आम के पौधे का रोपण किया गया ।