HomeMost Popularक्रासिंग के दौरान बस से टकराई पिकअप, 8 वर्षीय बालिका का हाथ...

क्रासिंग के दौरान बस से टकराई पिकअप, 8 वर्षीय बालिका का हाथ हुआ कटकर अलग

घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार

दमोह।थाना क्षेत्र के तारादेही मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक यात्री बस से क्रासिंग के दौरान पिकअप वाहन चालक शराब के नशे में बस को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस दौरान बस की खिड़की के समीप बैठी एक बालिका का हाथ कटकर अलग हो गया और उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए जबलपुर रैफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार तेन्दूखेड़ा से तीन किलोमीटर दूर तारादेही मार्ग पर गुरैया नदी के समीप बालाजी ट्राँसपोर्ट कंपनी की बस क्रमांक एमपी 49 पी 0990 यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान तेंदूखेड़ा से तारादेही की ओर जा रहा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीवी 4291 क्रासिंग के दौरान बस से साइड से टक्कर मारते हुए निकल गया। घटना में बस में बस में अपने पिता के साथ सबार लक्ष्मी पिता सरजू रैकवार उम्र 8 वर्ष निवासी शिवलाल खमरिया थाना तारादेही इस गंभीर घटना का शिकार हो गई।

बस से बाहर निकला था बच्ची का हाथ

घटना में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे पिकअप वाहन चालक बस के ड्राईवर साईड को पूरी तरह रगड़ते हुए निकला और इस दौरान बालिका का हाथ और सिर खिड़की से बाहर था जिससे उसका हाथ और सिर पिकअप की चपेट में आ गया और उसका हाथ का हिस्सा उसके शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद बस यात्रियों के बीच चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई और जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची वही बालिका को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जबलपुर रैफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पलटते हुए बची बस
जहां इस टक्कर से बालिका गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, वहीं इस दौरान बस भी पलटते पलटते बची। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और शराब के नशे में उसने वाहन को बस की ओर दवा दिया। घटना में बस पलटते हुए बची लेकिन उसकी खिड़कियां आदि टूट गई है, वहीं घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है और पुलिस ने आरोपी वाहन को जब्त कर कर थाना परिसर में रखवाया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular