HomeMost Popularक्रूज से कर सकेंगे मध्य प्रदेश से गुजरात तक का सफर*

क्रूज से कर सकेंगे मध्य प्रदेश से गुजरात तक का सफर*

*क्रूज से कर सकेंगे मध्य प्रदेश से गुजरात तक का सफर*
नर्मदा नदी में तीन रूट पर होगी क्रूज की सवारी.
तवा से मढ़ई, बरगी से मंडला और बड़वानी से केवड़िया तक मिलेगी सुविधा.
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AAWAJ TV मोबाइल 9425175828*

भोपाल 20 मई 2022- प्राकृतिक सौंदर्य और नदी समेत अन्य जलाशयों की उपलब्धता के मद्देनजर म.प्र.में जल्द ही पर्यटक,नर्मदा नदी में क्रूज की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने नर्मदा नदी और उसके बैक वाटर में तीन ऐसे रूट चिह्नित किए हैं, जहां क्रूज का संचालन किया जाएगा। पिछले दिनों समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रूज संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार करने की बात कही थी।बहरहाल, 14, 15 मई को मुंबई में हुई पहली इंटरनेशनल क्रूज कॉन्फ्रेंस में तीन रूट्स पर क्रूज का संचालन करने के लिए कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। म.प्र.टूरिज्म बोर्ड की ओर से उप संचालक (एडवेंचर स्पोर्ट्स) उमाकांत चौधरी और उनकी टीम ने म.प्र.में क्रूज संचालन की बेहतर संभावनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। आयोजन में देश के सभी राज्यों के अलावा स्विट्जरलैंड, यूएई समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि और कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।कॉन्फ्रेंस का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय समेत फिक्की एवं अन्य एजेंसियों ने किया था। 14 मई 2022 को समुद्र में क्रूज संचालन तो 15 मई को नदियों और जलाशयों में क्रूज संचालन को लेकर प्रेजेंटेशन हुए।
*मध्यप्रदेश से गुजरात तक का सफर*
टूरिज्म बोर्ड की ओर से तवा से मढ़ई तकरीबन 40 किमी, बरगी से मंडला तक 80 किमी और बैक वाटर समेत 90 किमी और बड़वानी से स्टेचू ऑफ यूनिटी यानी गुजरात के केवड़िया तक 135 किमी की दूरी तक क्रूज संचालन के लिए रूट प्रस्तावित किया गया है। इसमें से बड़वानी से केवड़िया तक के रूट के लिए जून तक फाइनल सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे का पहला चरण पूरा कर रिपोर्ट सौंपी गई है।
*कई विभागों से लेनी होगी मंजूरी*
नर्मदा नदी और उसके बैक वाटर में क्रूज संचालन के लिए वन विभाग, जल संसाधन विभाग समेत एनवीडीए की मंजूरी का पेंच बाकी है। इसके लिए म.प्र.टूरिज्म बोर्ड विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को देगा। जानकारी के मुताबिक क्रूज संचालन करने वाली कंपनियों को इन विभागों से आवश्यक मंजूरी के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था की जाएगी। यहां बता दें कि क्रूज के लिए स्टॉपेज समेत सैलानियों के लिए सुविधाओं में विस्तार के लिए निर्माण कार्य किए जाएंगे। *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AAWAJ TV मोबाइल 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular