पूजन अर्चन पश्चात प्रशासन से की गई अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
दमोह।नगर के बिलवारी मोहल्ले में 2 दिन पूर्व मुस्लिम युवक द्वारा प्राचीन शिवलिंग को खंडित किए जाने की घटना के बाद सर्व हिंदू समाज खासा नाराज नजर आ रहा है और उनके द्वारा आरोपी पर कठोर कार्यवाही के साथ पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग भी की जा रही है। घटना के बाद बुधवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा शोभायात्रा निकालकर बिलबारी मोहल्ला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया गया और खंडित शिवलिंग को विसर्जित किया गया।
2 दिन बाद शुरू होगा मंदिर का जीर्णोद्धार
घटना के बाद सर्व हिंदू समाज के निर्णय अनुसार अब प्राचीन हनुमान शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसे असामाजिक तत्वों से सुरक्षित कर विधिवत शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। इस क्रम में सोमवार को पूजन अर्चन पश्चात भूमि पूजन किया गया जिसमें मां देवी स्वरूपा बालिका के हाथ से कुदाल चलवा कर भूमि पर गड्ढा किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने जयकारे लगाते हुए भव्य मंदिर बनाए जाने का संकल्प लिया।
प्रशासन से की अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
कार्य प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर के चारों ओर लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते मंदिर निर्माण में बाधा हो रही है ऐसे में शांति पूर्वक कार्य संपन्न कराए जाने की मनसा को लेकर लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए मंदिर स्थल के चारों ओर किए गए अतिक्रमण ओं को हटा दिया जाए ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके वही ऐसा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।