HomeMost Popularखंडेरा मंदिर पर हुई चोरी CCTV में आये फुटेज की पहचान करने...

खंडेरा मंदिर पर हुई चोरी CCTV में आये फुटेज की पहचान करने वाले को मिलेगा 21,000 हजार का ईनाम

खंडेरा मंदिर पर हुई चोरी CCTV में आये फुटेज की पहचान करने वाले को मिलेगा 21,000 हजार का ईनाम

रायसेन । राकेश दुबे
ग्राउंड रिपोर्ट ,खंडेरा माता मंदिर

जिले का प्रमुख मंदिर माँ छोले वाली धाम खंडेरा जहाँ पर अभी कुछ दिन पहले ही नवरात्र उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है जिसमें विश्व की सबसे बड़ी चुंदरी से लेकर ओर अन्य कई चुंदरियाँ ओर भी बहुत कुछ अपनी अपनी आस्था से भक्तो ने मैया को अर्पण किया लेकिन नवरात्र पूरे होते ही दशहरा के बाद एकादशी दिनांक 6 अक्टुबर की रात ठीक 1 : 45 पर तीन अज्ञात चोर माता के मंदिर आये ओर मंदिर का पहला दरवाजा जिस पर ताला था उसको कटर से काटते हैं फिर अंदर प्रवेश करते हैं ओर बाद में माता के सामने रखी प्रमुख दान पेटी का ताला तोड़ते हैं उसी कटर से ओर पूरा नवरात्र का चढ़ावा लेकर फरार हो जाते हैं ये सारी फुटेज मंदिर में लगे CCTV कैमरे से मिली हैं ओर मंदिर समिति के साथ आस्था वान लोगो में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है क्योंकी चोरों ने चोरी के साथ आस्था के उस दरवार में जहाँ लोग दूर दूर से पैदल नंगे पैर माता के दर आते हैं ओर वो माता के गर्भ ग्रह में प्रवेश नही होते जबक इन घिनोनी मानसिकता के कु कृत्य करने वाले चोरों ने मंदिर में सेंडल पहनकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है जिससे भक्तो में काफी आक्रोश है बतादें की जिला प्रसासन के साथ मंदिर समिति ने चोरों की पहचान करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखने के साथ ही 21,000 की सम्मान राशि का एलान किया है
इसी के साथ ग्राम के लोगों ने माता के भक्तों से चोरों को पकड़वाने में सहयोग करने की बात कही है ।।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular