पीड़ितों का आरोप पुलिस ने नहीं की कार्यवाही
दमोह। देहात थानांतर्गत इमलाई ग्राम वायपास के समीप मंगल- वुध की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दो ट्रक से करीब 66 हजार रूपए का डीजल चुरा लिया। वहीं सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रक मालिकों ने इस संबंध में अवेदन देहात थाना पुलिस को सौंपा जिस पर रिपोर्ट ना लिखे जाने के आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आशिक खान व राजकुमार ठाकुर निवासी मस्जिद के पास ग्राम इमलाई क्रमश: ट्रक क्रमांक एमपी २० एचबी ७९२१ व एमपी २० एचबी६९२१ के चालक है जो मायसेम सीमेंट फैक्ट्री इमलाई से माल भरकर जबलपुर लेकर जाते है।
शटक का किया उपयोग
बताया जा रहा है कि दोनो चालक अपने ट्रक लेकर सोमवार रात करीब ११ बजे लौटे और इस दौरान उनके ट्रकों में करीब ३५०-३५० लीटर डीजल था। वह ट्रक को खड़ा करके घर चले गए और सुबह करीब ४ बजे वह ट्रक ले जाने के लिए बापस लौटे तो उनके ट्रक के बाहर एक बड़ी सी शटक डली हुई थी और उनके ट्रक का सारा डीजल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। घटना में दोनो ट्रक चालकों द्वारा करीब 66 हजार रूपए की क्षति बताई जा रही है और इसके चलते उनके द्वारा पुलिस में आवेदन देकर चोर का पता लगाकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।