खबर का असर
रिछा जहानाबाद रोड पर गड्ढे भरने का काम हुआ शुरू।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा के क्षेत्र कुंडरा कोठी में रिछा जहानाबाद मार्ग में कुंडरा कोठी से बालपुर तक काफी खस्ता हालत में है ।जहां से लगातार कावड़ियों की टोलियां हरिद्वार, कछला व गढ़मुक्तेश्वर को जल भरने को निकल रही हैं ।
रोड की खराब हालत को देखते हुए अभी हाल में ही
जिसका असर यह हुआ कि रोड पर जगह-जगह मजदूर आज गड्डे भरते नजर आए।
कुंदरा कोठी के समाजसेवी डॉ आर सी गंगवार, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गंगवार, मास्टर चोखे लाल गंगवार,अनिल शर्मा, शंकर लाल गंगवार इत्यादि ने वताया कि रोड के समतल हो जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी व दुर्घटनाएं आदि कम हो जाएंगी ।तथा कांवरियों की आने वाली टोलियों को कींचर भरे गड्ढों से होकर नहीं गुजरती पड़ेगा।
ग्रामीणों ने वताया कि इस रोड की हालत पिछले चार-पांच वर्षों से काफी खराब है ।जहां आयें दिन एक्सीडेंट् जैसी घटनाएं होती रहती हैं ।जिसमें कई व्यक्तियों की जाने भी जा चुकी है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले जाग जाता तो कई लोगों की जानें बचाई जा सकती थी।
फोटो व वीडियो,गड्डों में रोड़ डाल कर भराते के हुए।