विकासखंड स्तरीय टीम ने की निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच
उप संचालक कृषि श्री राजेश खोबागढ़े ने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त मानक स्तर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा सहकारी समितियों एवं निजी प्रतिष्ठानों की जांच कर रही है।
27 जून को बिरसा एवं भंडेरी तथा आज 28 जून को आरंभा एवं दमोह में सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की खाद एवं बीज के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गये है।
जांच के दौरान टीम द्वारा सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं के स्थलों पर खाद, बीज की जानकारी व वितरण संबंधित निरीक्षण किया गया। जिसमें किसानों को वितरित मात्र का सत्यापन, ऑनलाइन उपलब्धता एवं भौतिक उपलब्धता का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त खाद की मांग व समितियो में उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया।