HomeMost Popularखाद स्टाक का किया निरीक्षण

खाद स्टाक का किया निरीक्षण

किरनापुर, भानेगाव पहुँचे जेएसके बैंक सीईओ

बोलेगाव समिति पहुँचकर खाद स्टाक का किया निरीक्षण

खरीफ मौसम वर्ष 2022 के अंतर्गत जिले के किसानों की आवश्यकता को देखते हुये पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद ज़िले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियो के खाद विक्रय केंद्रों में उपलब्ध है। इसी तारतम्य में डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में राजीव सोनी सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट द्वारा राजेश नागपुरे फील्ड अधिकारी के साथ दिनांक 6 जुलाई 2022 को शाखा किरनापुर पहुँचकर शाखा प्रबंधक सुनील राहंगडाले से बैंक से सबंधित आवश्यक जानकारी ली गई। साथ ही शाखा अंतर्गत कुछ समितियों में भू अभिलेख की प्रविष्ट पूर्ण नही किया गया है जिसे शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

इसी तरह श्री सोनी द्वारा शाखा भानेगांव का भी निरीक्षण किया गया । जहां पैक्स समिति बोलेगांव में स्थित रासायनिक खाद विक्रय केंद्र में जाकर स्टाक को चैक किया गया और नियमानुसार स्टाक की प्रतिदिन जानकारी चस्पा किये जाने निर्देशित किया। इस दौरान श्री सोनी ने बताया कि खाद विक्रय केंद्रों से नगद में रासायनिक खाद की बिक्री नही की जाती है। जिले के सभी पैक्स समितियों के खाद विक्रय केन्द्रों में केंद्र प्रभारियों को नगद में खाद विक्रय नही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बोलेगांव समिति प्रबन्धक एल.एल. पंचाले ने जानकारी में बताया समिति के सदस्यों को ही परमिट पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular